पश्चिम बंगाल (भारत) में ट्रेन दुर्घटना में आठ लोगों की मौत - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 17 जून 2024

पश्चिम बंगाल (भारत) में ट्रेन दुर्घटना में आठ लोगों की मौत


सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी इलाके में हुई दुर्घटना पूर्वी भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में हुई ट्रेन दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है और लगभग 60 लोग घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी इलाके में एक मालगाड़ी ने एक खड़ी यात्री ट्रेन, कंचनजंघा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। दुर्घटना स्थल से नाटकीय दृश्यों में एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटका हुआ दिखाई दे रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना का कारण ‘मानवीय भूल’हो सकती है और इसकी विस्तृत जांच की जाएगी। भारत में दुनिया के सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क में से एक है, जिसका रोजाना लाखों यात्री उपयोग करते हैं, लेकिन रेलवे के बहुत से बुनियादी ढांचे में सुधार या उन्नयन की आवश्यकता है।
अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय समयानुसार 08ः55 बजे बचाव प्रयासों के लिए एम्बुलेंस और आपदा दल दुर्घटना स्थल पर भेजे गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया और कहा कि ‘‘युद्ध स्तर’’ पर कार्रवाई की जा रही है। मृतकों में मालगाड़ी का चालक और सहायक चालक तथा कंचनजंघा एक्सप्रेस का गार्ड शामिल है। रेलवे बोर्ड की सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, धायलों का इलाज सिलीगुड़ी शहर के एक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। ‘‘अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना का संभावित कारण मानवीय भूल प्रतीत होती है। ष्प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा लगता है कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच ​​को पश्चिम बंगाल राज्य के लिए योजनाबद्ध और विस्तारित किए जाने की आवश्यकता है।

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad