सेवा कार्य में तत्पर रोटरी क्लब की 60 वाँ पद ग्रहण में श्याम वर्मा अध्यक्ष एवं शिवांशु श्रीवास्तव सचिव - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 29 जुलाई 2024

सेवा कार्य में तत्पर रोटरी क्लब की 60 वाँ पद ग्रहण में श्याम वर्मा अध्यक्ष एवं शिवांशु श्रीवास्तव सचिव

जौनपुर। विश्व विख्यात रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई का 60वां पदग्रहण समारोह स्थान सिद्धार्थ उत्सव से सम्पन्न हुआ। जिसमें सत्र 2024-25 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम वर्मा सचिव एवं शिवांशु श्रीवास्तव  व उनकी कार्यकारणी ने शपथ लिया। सत्र 2023-24 के निर्वतमान अध्यक्ष सुजीत अग्रहरी अध्यक्षीय प्रतिवेदन एवं निर्वतमान सचिव विवेक सेठी जी ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों का रिपोर्ट पढ़ा। कार्यक्रम अतिथियों को पुष्पगुक्ष व दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया। जिसमें क्रमशः मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनोरमा मौर्या अध्यक्ष नगर पालीका परिषद जौनपुर, डॉ क्षितिज शर्मा एवं राकेश श्रीवास्तव व पदाधिकारीगण ने मंच की शोभा बढाई।

मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा रोटरी जौनपुर की नव निर्वाचित अध्यक्ष सहीत कार्यकारीणी सदस्यगण काफी उर्जावान है जिन्होंने शुरूआती सत्र के जुलाई महीने में ही अच्छे कार्य के साथ कार्यकाल की शुरुवात की है। मेरा मानना है, हर व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई गुड होता है जिससे वह अपार संभावनाएं उत्पन्न कर एक बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है उसी प्रकार विश्वभर में रोटेरियन रोटरी के माध्यम से नये परियोजनाओं को लोगों के हित में करतें है और लोंगों को प्रेरित करते है। रोटरी क्लब जौनपुर के रोटरी फाउंडेशन में  सौ प्रतिशत योगदान के लिए भी अध्यक्ष को बधाई दी साथ ही इस वर्ष की रोटरी थीम रोटरी द मैजिक पर प्रकाश डाला।


बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल नव निर्वाचित अध्यक्ष श्याम वर्मा, सचिव शिवांशु, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्रा, क्लब संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष (निदेशक सामुदायिक सेवा) सुजीत अग्रहरि, क्लब प्रशिक्षक डॉ क्षितिज शर्मा, निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन विवेक सेठी, उपाध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार चौधरी, कार्यकारिणी  सचिव नवीन सिंह, सार्जेंट-एट-आर्म्स रोटेरियन संजय जसीवाल, रोटरी फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रदीप सिंह, मेंम्बरशिप चेयर कृष्ण कुमार मिश्रा, डायरेक्टर पब्लिक इमेज आशीष गुप्ता, डायरेक्टर क्लब सेवा रोटेरियन अनिल गुप्ता, डायरेक्टर बेसिक शिक्षा एवं साक्षरता आर.एन. सिंह, डायरेक्टर मेटार्नल एवं चाइल्ड हेल्थ डॉ क्षितिज शर्मा, डायरेक्टर रोग निवारण एवं उपचार डॉ ऋषभ यादव, डायरेक्टर जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य ज्योति सिंह, डायरेक्टर सपोर्ट द एनवायरनमेंट विशाल गुप्ता, डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय सेवा राकेश श्रीवास्तव, रक्तदान चेयरमैन डॉ ए ए जाफरी, रोट्रैक्ट चेयरमैन रविकांत जायसवाल आदि को पद की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संस्था उद्देश्यों को बताते हुये अधिक सेवा कार्य करने पर बल देते हुए साथी रोटेरिन के साथ सेवा कार्य करने को कहा। डॉ क्षितिज शर्मा ने 5 नये सदस्यों डाँ सिद्धार्थ सिंह, डाँ सलील श्रीवास्तव, एडवोकेट पंकज जायसवाल आर्किटेक्ट ज्योति सिंह एवं सदिप सेठ जी को रोटरी क्लब सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनोरम मौर्या जी ने कहा कि समाज सेवा में समर्पित रोटरी क्लब जौनपुर मानवता के लिए बेहतर कार्य कर रही है साथ में ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पूरी टीम को बधाई दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पूरी टीम को बधाई देते हुए डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब जैसी संगठन मानवता सेवा कार्य के लिए बनी है। जो की 60 वर्ष पूरा किया है। इसी कड़ी में राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब शहर की पूरानी संस्था है। सेवा कार्य में यह सेवा के लिए ही पूरे विश्व में विख्यात है। रोटरी जौनपुर सेवा और साहचर्य करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर संचालन अनिल गुप्ता जी ने किया। अतिथियों का जीवन परिचय क्रमशः नवीन सिंह जी, कृष्णकुमार मिश्रा   एवं अध्यक्ष का जीवन परिचय रविकान्त जायसवाल ने पढ़ा। अन्त में अतिथियो को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। आभार सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ एस के सिंह, डॉ अजय पांडे, डॉक्टर सुधांशु टंडन, डॉ बृजेश, डा सिद्धार्थ सिंह, संजय जयसवाल, अमित पांडेय, राजीव साहू, ज्योति सिंह सहित विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad