Jaunpur। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा नये सत्र की शुरुआत धरती पर ईश्वर के रुप में दूसरो की जिन्दगी बचाने वाले डाक्टर्स को सम्मानित करके किया गया।
नेशनल डाक्टर्स डे के दूसरे दिन मंगलवार को स्थान सी.एम.ओ. आफिस के सभागार में चिकित्सक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर अविस्मरणीय सेवा कार्य करने वाले स्वास्थ्य इकाइयों के मुख्य चिकित्साधिकारियो को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डा लक्ष्मी सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, डा राजीव यादव अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा राकेश सिंह जिला क्षयरोग अधिकारी, डा नरेंद्र सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा प्रभात कुमार जिला कुष्ठरोग अधिकारी, डा बी सी पन्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा डी के सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा संतोष कुमार जायसवाल उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा यू बी चौहान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा विशाल यादव उप जिला क्षयरोग अधिकारी आदि को अंग वस्त्रम पहनाकर स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि रोग की रोकथाम और उपचार, व संक्रामक रोगों को रोकने वाले नए टीकाकरण, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, पोषण संबंधी स्वास्थ्य, और जोखिम कारकों को कम करने और व्यक्ति और समुदाय के लिए स्वस्थ जीवन को बेहतर बनाने के लिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्साधिकारी कार्य कर रहे, तथा चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान देकर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में बड़ी भूमिका निभा रहे है और समाजहित में लगातार योगदान दे रहे हैं। इन चिकित्सकों को उनके बेहतर कार्यों को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा लक्ष्मी सिंह ने मरीजों के प्रति डॉक्टरों के समर्पण, करुणा और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स डे समाज की बेहतरी के लिए चिकित्सकों द्वारा किये गये अनगिनत बलिदानों का उत्सव है। डॉक्टर मरीजों के जीवन को प्रभावित करते हैं और समाज पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं।
आगे कहा कि चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है, क्योंकि डॉक्टर जिदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं।
डा राजीव यादव एसीएमओ ने लायन्स क्लब जौनपुर के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए और चिकित्साधिकारियो के सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये सम्मान उन्हें लोगों की सेवा करने के लिए और प्रोत्साहित करेगा।
संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू, डा संदीप मौर्य, संजय सिंघानिया,परमजीत सिंह, नीरज शाह,प्रीति गुप्ता,अनिल वर्मा, योगेश साह, सलिल यादव, राजीव श्रीवास्तव, अश्वनी बैंकर सहित अन्य चिकित्सक व लोगआदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें