जौनपुर : भाजपा ने कारगिल विजय दिवस और मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम के तहत जौनपुर सदर विधानसभा में सिपाह स्थित रिवर व्यू होटल मे बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि 26 जुलाई का दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित है। यह दिन भारतीय सेना की वीरता, बहादुरी, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। यही वह दिन है जब भारत के जांबाज सैनिकों ने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दिया था। आज भी इस दिन को याद कर प्रत्येक भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। जब भी सपा और कांग्रेस का गठजोड़ हुआ है तब-तब कोई न कोई आतंकी हमला हुआ है। लेकिन भाजपा के सरकार में कही गलती से पटाखा भी फूट जाता है तो पाकिस्तान सबसे पहले बोलने लगता है इसमें कि मेरा हाथ नही है। उन्होंने कहा ये नया भारत है पहले किसी को छेड़ता नही और अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नही।लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम मे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर देश के मतदाताओं ने भाजपा के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चौमुखी विकास हुआ है और आगे भी विकास होता रहेगा मुझे सांसद बनने का मौका नही मिला फिर भी मै जौनपुर के विकास के बारे मे सॉचता हु और हर संभव प्रयास करुँगा कि जौनपुर का विकास कैसे हो। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि 3 मई 1999 को पाकिस्तान ने कारगिल की पहाड़ियों पर 5 हजार से ज्यादा सौनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था। जब 5 मई के दिन भारतीय सेना गश्त पर निकली, तो पाक सेना द्वारा भारतीय सेना के पांच जवानों को बंधक बनाकर यातनाएं देकर मार दिया गया। इसके बाद पाकिस्तानी घुसपैठियों को कारगिल से खदेड़ने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ चलाया गया। इस युद्ध में 2 लाख भारतीय सैनिकों ने हिस्सा लिया था और ये युद्ध 60 दिनों तक चला था। 26 जुलाई 1999 के दिन आधिकारिक रूप से कारगिल युद्ध समाप्त हुआ और भारत की जीत विजयगाथा हर ओर गाई गई। तभी से हर साल 26 जुलाई के दिन को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भय मुक्त समाज की स्थापना प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद हुई आज आधी रात में भी महिलाएं भय मुक्त होकर के अपने कामों को निपटाती हैं। उनके घर वालों को अपने बहू बेटियों के बाहर जाने पर भी कोई आपत्ति इसलिए नहीं होती क्योंकि उन्हें पता है कि प्रदेश में अब योगी की सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में बिहार के औरंगाबाद के शहीद शिव शंकर प्रसाद गुप्ता की शहादत को सलाम ना किया जाय तो बेमानी होगीइस शहीद ने दुश्मनों की बंकर पर अपने पूरे शरीर पर विस्फोटक बांध कर हमला कर दिया था। इस दौरान वह शहीद हो गए थे औरंगाबाद के लाल के शहादत की कहानी आंखों में आंसू ला देती है।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने की उक्त अवसर पर सुशील मिश्रा पीयूष गुप्ता अमित श्रीवास्तव रामसूरत मौर्य एव समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें