जौनपुर । जेसीआई जौनपुर क्लासिक के तत्वाधान में 9 सितंबर से 15 सितंबर तक जेसीआई सप्ताह का अध्यक्ष ऋचा गुप्ता द्वारा जेसीआई का झंडारोहण कर के आगाज हुआ। इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन वृद्ध आश्रम मैं जा करके संस्था द्वारा वृद्धजनों में फल मिष्ठान आदि वितरण किया गया तथा रक्त में शर्करा की जांच करने के लिए ग्लूकोमीटर भी दिया गया। इसके साथ संस्था के सदस्यों ने वृद्धिजनों के साथ भजन कीर्तन कर समय को सफल बनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने कहा जेसीआई सप्ताह हम सभी के लिए बहुत विशेष कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत हम सप्ताह भर सेवा कार्य करते हैं।
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
सप्ताह अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा आज वृद्ध आश्रम में आकर के वृद्धि जनों की सेवा कर हमने पुण्य की प्राप्ति की तथा अपने जेसीआई जौनपुर क्लासिक के अंतर्गत चलने वाले सप्ताह का बहुत पावन शुरूआत किया है। साथ ही संस्था के बच्चों द्वारा अपने दादा दादी एवं अग्रजनों को प्रेम भरा पत्र लिखकर के अपने भाव वर्णित करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सचिव विनय साहू, अमित पांडे, अविनाश गोयल, प्रदीप सेठ, अभिषेक जायसवाल, हर्षित अग्रहरि, संगीता सेठ, श्याम जी सेठ आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें