जौनपुर । "उन्मेष" प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम काशी प्रान्त (जौनपुर विभाग) द्वारा स्थापित चर्चा केंद्र वेव एकेडमी पर दिनांक 1 सितम्बर, 2024 रविवार को "लोक चेतना के स्वर- भगवान श्री कृष्ण" विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता हैं "उन्मेष" प्रज्ञा प्रवाह काशी प्रान्त, मण्डल जौनपुर के संयोजक श्रीमान संतोष त्रिपाठी जी रहे। प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम द्वारा आयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ माँ सरस्वती के श्लोकोच्चारण के साथ किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्रीमान संतोष त्रिपाठी जी ने भगवान श्री कृष्ण के व्यक्तित्व एवं आचरण से युवाओं को क्या- क्या सीखना चाहिए और किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण युवाओं के जीवन को सफल तथा पूर्ण बना सकते हैं एवं उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से किस प्रकार हम मानव कठिन से कठिन परिस्थितियों से बाहर निकल सकते हैं जैसे तमाम पहलुओं पर अपना व्याख्यान सम्प्रेषित किया जो की युवाओं के लिए अनुकरणीय रहा। इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह मण्डल सह संयोजक श्री संतोष सिंह जी का उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ततपश्चात प्रज्ञा प्रवाह के जिला संयोजक एवं सह संयोजक डॉ. कीर्ति सिंह जी एवं श्री उमेश चौबे जी क्रमशः ने भी युवाओं के साथ चर्चा- परिचर्चा के माध्यम से विषय पर अपना विचार साझा किया। इस कड़ी में "उन्मेष" प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम के सदस्य श्री अमित पाण्डेय जी, प्रदीप यादव जी, सौरभ श्रीवास्तव जी, चंद्रकेतु सिंह जी तथा राज पाण्डेय जी तथा अन्य सदस्यों ने अपना-अपना विचार रखा तथा भगवान श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित कुछ विषयों पर परिचर्चा किया। इस अवसर पर अंग्रेजी के प्रवक्ता श्री श्रद्धानन्द श्रीवास्तव जी एवं श्री सुबाष यादव जी तथा अन्य अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर प्रज्ञा प्रवाह उन्मेष काशी प्रान्त (युवा आयाम) के संयोजक डॉ. शांतनु सौरभ जी ने गोष्ठी के आयोजन हेतु संगठन के युवा आयाम जौनपुर की टीम को अपना शुभकामना एवं बधाई प्रेषित किया। गोष्ठी के आयोजक "उन्मेष" प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम काशी प्रान्त (जौनपुर विभाग) के विभाग प्रमुख डॉ कुँवर शेखर गुप्त जी तथा युवा आयाम के सभी सदस्यों ने मुख्य वक्ता का अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदानकर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा गोष्ठी में सहभागिता कर रहे सभी प्रबुद्ध जनों के प्रति आभार प्रेषित किया।
Post Top Ad
सोमवार, 2 सितंबर 2024
"उन्मेष" प्रज्ञा प्रवाह द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन
Tags
# प्रज्ञा प्रवाह
# pragya pravah
Share This
About शारदा प्रवाह
pragya pravah
लेबल:
प्रज्ञा प्रवाह,
pragya pravah
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें