जौनपुर। हरितालिका तीज के अवसर पर माँ शारदा शक्तिपीठ जौनपुर मैहर मंदिर में स्थित शिवालय में माता पर्वती एवं भगवान शिव की पूजा अर्चना करने हेतु प्रातः काल से ही महीलाएं आति रही।
सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत कर अपने पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए गौरा शंकर की पूजा आराधना बहुत ही विधि विधान से किया। शिवलिंग पर जल एवं दुग्ध से अभिषेक किया। माता पर्वती को चुनरी मालाफुल श्रृंगार का सामान अर्पित कर पुजन किया। मंदिर के पुजारी राम चन्द्र के द्वारा महिलाओं को गौरीशंकर की कथा सुनाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें