अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट और दुर्गा सिटी एंड ट्रामा सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न
जौनपुर । अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा जौनपुर के एक हाल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ने 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में सभी सम्मानित हुए शिक्षको स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष उर्वशी सिंह, कहा कि बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल विशिष्ट अतिथि डॉ आलोक यादव कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ स्वाति यादव, डॉ अजय दूबे द्वारा किया गया, तत्पश्चात ट्रस्ट अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने स्वागत उद्बोधन से किया जिसमें उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यो की पूरी रुपरेखा सबके सामने रखा, उन्होंने कहा कि अध्यापक समाज का शिल्पकार, डॉ आलोक यादव ने कहा कि बच्चों में पैदा करें देशभक्ति की भावना, बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। उसके पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक सम्मान से शिक्षको को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि हमारी संस्कृति में माता पिता से बड़ा दर्जा गुरु का होता है इसलिए गुरु का सम्मान होता है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मानित होने वाले शिक्षक डॉ अजय दूबे, डॉ माया सिंह,अनुपमा अग्रहरी, डॉ अल्केशवरी सिंह, शिवम सिंह, ज्योति श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव अनु स्मृति श्रीवास्तव, राकेश सिंह, डॉ सुरेश त्रिपाठी, डॉ पूनम सिंह अर्चना सिंह कामना सिंह, नूपुर श्रीवास्तव, राहुल जायसवाल रहे! कार्यक्रम में डॉक्टर तेज सिंह को चिकित्सा समिति से जुड़ने के लिए पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम का संचालन मीरा अग्रहरि ने किया आभार पूनम जायसवाल ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कनक सिंह सूरत सेठ राहुल प्रजापति अंकित गुप्ता आदित्य जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव ज्ञानचंद गुप्ता मीना गुप्ता रीता जयसवाल बिट्टू किन्नर पिंटू गिरी सत्यम, शिवांगी खरे साधना मौर्या, शालिनी सेट डॉक्टर श्वेता गुप्ता विद्याधर राय, मसूद अहमद, बृजेश मिश्रा आदि परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें