टीडीएमसी स्कूल में मानाया गया शिक्षक दिवस समारोह। - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

टीडीएमसी स्कूल में मानाया गया शिक्षक दिवस समारोह।


◆ शिक्षक होता है समाज का निर्माता।
◆ प्रतिभा सिंह को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड।

 तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज (TDMC स्कूल) 
एवं लायंस क्लब जौनपुर "क्षितिज" ने संयुक्त रूप से डॉ० सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म दिवस "टीचर्स डे" के रूप में स्कूल के हरे-भरे प्रांगण में मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष भूगोल - टी डी कॉलेज एवं पूर्व पीसीएस अधिकारी), विशिष्ट अतिथि डॉ० हरि शंकर सिंह (टी डी कालेज) एवं डॉ अंजना सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर - टी डी कालेज एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहनी) तथा डॉ० (कैप्टन) इंद्रजीत सिंह (चेयरमैन टीडीएमसी स्कूल) की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर बड़े धूमधाम से मनाया गया। अध्यापिका श्रीमती प्रतिभा सिंह को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बच्चों ने बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम जैसे ग्रुप डांस, सोलो डांस, नाटक, हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में भाषण, अध्यापकों की मिमिक्री आदि प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त भाषण में 3डी फार्मूला (डेडीकेशन, डिवोशन एवं डिसिप्लिन) के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। डॉ हरि शंकर सिंह ने बच्चों के विकास से संबंधित बहुत से टिप्स दिए। चेयरमैन डॉ सिंह ने गुरुओं को वाशिंग मशीन बताया ।जैसे कपड़े वाशिंग मशीन में धुले जाने पर साफ हो जाते हैं वैसे ही गुरु बच्चों की धुलाई कर, उनके अंदर छिपी समस्त गंदगियों को बाहर निकाल कर उन्हें इंसान बनाता है। इस कार्यक्रम में टीडीएमसी स्कूल एवं लायंस क्लब जौनपुर "क्षतिज" ने संयुक्त रूप से 30 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को गिफ्ट एवं अंग वस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया। लायंस क्लब जौनपुर "क्षितिज" के वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। 
कार्यक्रम में  प्रधानाचार्या अर्चना सिंह, लायंस क्लब क्षितिज के संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह "रानू", स्कूल प्रबंधक व पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह, जय कृष्ण साहू "जैकी", उपाध्यक्ष अतुल सिंह, सचिव अजीत सोनकर, कार्यक्रम संयोजक हफीज शाह, संजय जायसवाल, देवेंद्र सिंह "पिंकू", नितिन नारायण गुप्ता व विद्यालय के सभी टीचर्स व छात्र आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad