लायंस क्लब क्षितिज ने नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का किया आयोजन - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

लायंस क्लब क्षितिज ने नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का किया आयोजन


◆ लोहिया पार्क पर लगाया गया निःशुल्क ब्लड शुगर चेकअप कैंप 
◆ कैंप में 335 लोगों का किया गया ब्लड शुगर टेस्ट व ब्लड प्रेशर की जांच
◆ आशीर्वाद हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने किया सहयोग

जौनपुर। जनपद अग्रणी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब क्षितिज ने अध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह के नेतृत्व में लायन सेवा सप्ताह के अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित लोहिया पार्क पर प्रातः एक निशुल्क मधुमेह जाँच शिविर का आयोजन किया। कैंप में मॉर्निंग वॉक के लिए आए हुए लगभग 335 लोगों का ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर चेक किया गया जिसमें 32 मरीजों को अत्यधिक शुगर होने की जानकारी दी गई।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह ने बताया शुगर के मरीज़ों के लिए शुगर लेवल पर नज़र रखना बेहद जरूरी है। खून में शुगर की मात्रा इंसुलिन नाम के एक हार्मोन से नियंत्रित होती है। डायबिटीज के रोगियों का शरीर या तो पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बनाता या फिर उसका सही उपयोग नहीं कर पाता, जिससे अक्सर ब्लड शुगर बढ़ जाता है। उपाध्यक्ष लायन अतुल सिंह ने कहा कि मधुमेह भारत में प्रचलित सबसे आम बीमारियों में से एक है। भारत की लगभग 11.2% आबादी मधुमेह से पीड़ित है। डायबिटीज को हम अपने खान-पान व नियमित दिनचर्या को सुधार कर नियंत्रित कर सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक लायन सुनील कनौजिया  ने शिविर में आशीर्वाद हॉस्पिटल से आए हुए डॉक्टर्स के विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव लायन अजीत सोनकर, पूर्व सचिव लायन देवानंद श्रीवास्तव, लायन नीरज सिंह, लायन जगन्नाथ मोदनवाल शूड्डू सहित संस्था के कई लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad