सखी वेलफेयर फाउंडेशन : अभिव्यक्ति सीजन 3 समारोह का समापन - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 11 नवंबर 2024

सखी वेलफेयर फाउंडेशन : अभिव्यक्ति सीजन 3 समारोह का समापन


  • नारी शक्ति बंदन अधिनियम दिलाएगा महिलाओं को उनका हक़ - राज्य मंत्री गिरीश चंद्र
  • सामूहिक प्रयास से ही होगा नारी सशक्तिकरण - ज्ञान प्रकाश सिंह
 
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा अभिव्यक्ति सीजन 3 के अंतर्गत अखंड एवं अलौकिक भारत के नाम एक सांस्कृतिक संध्या समारोह का आयोजन नगर के शिया पी जी कॉलेज के मैदान में किया गया, जिसके अंतर्गत युवतियों के आत्म विकास हेतु एक प्रतियोगिता के माध्यम से उनके द्वारा भारतीय गणतंत्र के विविध राज्यों के सांस्कृतिक समृद्धि एवं एकता के प्रतीक रंगारंग परिधान में प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव राज्य मंत्री, संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, विशिष्ट अतिथिगण पूर्व विधायक सुषमा पटेल, डॉ क्षितिज शर्मा, दिनेश टंडन, राजेश राज गुप्ता, मुरली पाल, डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉ पवन चौरसिया, प्रदीप सिंह रिंकू, नारायण चौरसिया, डॉ ब्रिजेश कन्नौजिया सहित सखी वेलफेयर कि सखियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है तथा उनके आत्म विकास के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं को बढ़-चढ़कर उनके लिए इस तरह के प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। मुख्य अतिथि माननीय गिरीश चंद्र यादव ने नारी सशक्तिकरण के लिए सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि सरकार नारी सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्ध है तथा नारी शक्ति बंधन अधिनियम महिलाओं को उनका हक दिलाने में एक कारगर कानून साबित होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुषमा पटेल ने कहा कि यदपि सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है लेकिन समाज की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वह आधी आबादी के साथ कदम में कदम मिलाकर चले।अखंड एवं अलौकिक भारत थीम पर आधारित प्रतिभागियों ने भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में रंगारंग प्रदर्शन करके उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। निर्णायक मण्डल सदस्य ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिंह, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव ने अपना निर्णय सुनाते हुए हिमाचल प्रदेश के  परिधान में तनु प्रजापति को विनर, छत्तीसगढ़ के परिधान में हिमांशी साहू को फर्स्ट रनर अप तथा अरुणाँचल प्रदेश के परिधान में सुसज्जित प्रकृति श्रीवास्तव को सेकंड रनर घोषित किया। अभिव्यक्ति सीजन 3 में प्रियांशी जायसवाल, गुलफाम, टी डी एम सी स्कूल के बच्चों तथा आशीष त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षित किए गए बच्चों ने सामूहिक राष्ट्रभक्ति प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। सखी वेलफेयर फाउंडेशन टीम द्वारा  समारोह में योगदान के लिए प्रयोजकों का विशेष आभार व्यक्त किया गया तथा इवेंट पार्टनर रौनक़ गुप्ता, कोरियोग्राफर राज सिंह चौधरी, मेकअप पार्टनर C3  छोटी तिवारी, फोटोग्राफी पार्टनर कन्हैया केसरवानी, वीडियो ग्राफी पार्टनर स्वयं जायसवाल, सपोर्टिंग क्रिएटिव टीम में आशीष त्रिपाठी, पीयूष मौर्य, सागर सिंह सोलंकी, अंकित साहू, शुभम गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की महासचिव अर्चना सिंह द्वारा किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों एवं जनमानस का स्वागत संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति की अध्यक्ष सखी शीला राय ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजय केडिया, सरला महेश्वरी,स्वर्णिमा जायसवाल, सरिता निगम,तसनीम जैदी, पिंकी जायसवाल, चेतना साहू, रजनी साहू, विभा साहू, उमा गुप्ता, रूपम शुक्ल, मीनू बरनवाल, संचिता बैंकर, शकुन्तला मौर्य, शशि मिश्र, कामना सिंह, प्रतिमा गुप्ता,आरती सिंह, साधना साहू, सुहानी शाह, के के जयसवाल.डॉ ब्रह्मेश शुक्ल, दिलीप तिवारी,मनोज वत्स, राजेश कुमार  सहित जनपद के तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad