जौनपुर । कला एवं साहित्य के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा तुलसी पूजन दिवस एवं परम श्रद्धेयभारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी पर एक साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कवियों ने अपने काव्य रचना के माध्यम से स्वर्गीय अटल जी जयंती पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित कवियों में "कोशिश" संस्था के जिला अध्यक्ष श्री जनार्दन प्रसाद अस्थाना "पथिक" जी ने प्रारंभ करते हुए ’ श्रृंगाली से कभी डर के उसने सिर झुकाया क्या, पहाड़ों, जंगलों को छोड़कर उसने घर बनाया क्या ’ काव्य पाठ किया, वरिष्ठ कवि श्री गिरीश श्रीवास्तव "गिरीश" जी ने ‘अशोक मिश्रा जी, कल्लू "स्नेही" जी, रामजीत मिश्रा जी, फूलचंद्र भारती जी, संजय सिंह "सागर "जी, राजेश पांडे जी, अश्वनी कुमार तिवारी जी, श्रीमती सुमति श्रीवास्तव जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के साहित्य विधा प्रमुख आलोक रंजन सिन्हा जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ क्षितिज शर्मा जी ने संस्कार भारती, जौनपुर के प्रयास की सराहना करते कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एक नई दशा एवं दिशा प्रदान करते है। संस्था की अध्यक्ष डॉ ज्योति दास जी ने सभी कवियों का स्वागत करते हुए अपनी स्वरचित कविता का भी पाठ किया। इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष श्री ऋषि श्रीवास्तव के कविताओं ने भी सबका ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक डॉ अरुण मिश्रा जी, रविंद्र नाथ जी, उपाध्यक्ष विष्णु जी, नरेंद्र पाठक जी, कोषाध्यक्ष राजकल जी, सह कोषाध्यक्ष मनीष जी,आय व्यय निरीक्षक राजेश किशोर जी,सह मंत्री बालकृष्ण जी, अरुण केशरी जी, रक्तदान प्रकल्प प्रमुख मयंक जी नाट्य विद्या प्रमुख अवधेश जी एवं राज केशरी, डॉ सूरज, अतुल सिंह, श्रद्धानंद श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, संजय अग्रहरि, अजय गुप्ता, अभिताश गुप्ता, राजेंद्र जी, आशीष जायसवाल के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहें।कार्यक्रम के अंत मे जिला महामंत्री अमित गुप्ता(अंशु) जी ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
Post Top Ad
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
Home
Atal Bihari
Sanskar Bharti Jaunpur
tulsi pujan
तुलसी पूजन दिवस एवं भारत रत्न अटल बिहारी जी की जन्म शताब्दी पर एक साहित्य संगोष्ठी का आयोजन
तुलसी पूजन दिवस एवं भारत रत्न अटल बिहारी जी की जन्म शताब्दी पर एक साहित्य संगोष्ठी का आयोजन
Tags
# Atal Bihari
# Sanskar Bharti Jaunpur
# tulsi pujan
Share This
About शारदा प्रवाह
tulsi pujan
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें