गौसेवा के लिए संकल्पित मुरली फाउंडेशन गौशाला में रुम हीटर उपलब्ध कराया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 9 जनवरी 2025

गौसेवा के लिए संकल्पित मुरली फाउंडेशन गौशाला में रुम हीटर उपलब्ध कराया


जौनपुर। गौसेवा के लिए संकल्पित व समर्पित नवगठित संस्था मुरली फाउंडेशन जौनपुर ने अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय जी के निर्देशन में सदस्य श्री आर एन  सिंह जी के अतुलनीय सहयोग से कृषि भवन परिसर स्थित राजकीय गौशाला में रुम हीटर उपलब्ध कराया। 


इस संदर्भ में उपस्थित सदस्य विशाल गुप्ता जी ने बताया कि गौवंशियो की सेवा में रात्रि में रहने वाले कर्मचारियों के पास स्वयं को ठंड से बचाने हेतु कम्बल के अलावा कोई उपाय नहीं जिससे की अक्सर कोई न कोई कर्मचारी बीमार रहता है और परिणाम स्वरूप इस गलन भरी ठंड में एक आदमी पर पूरा भार आ जाता है या ठंड से असुविधा होती है इसलिए संस्था द्वारा दिया हुआ यह रूम हीटर उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इसी क्रम में उपस्थित कर्मचारियों से हुई बात में यह पता चलने पर की गर्मियों में गौवंशियो को अत्यधिक गर्मी व लू चलने से बहुत दिक्कत होती है और परिसर में छायादार पौधे न के बराबर है 


सदस्य रविकांत जायसवाल जी ने आने वाली गर्मी से पहले परिसर में वृहद पौधरोपण का संकल्प लिया ताकि आने वाले समय मे गौवंशियो को छाया का लाभ मिल सके। उपस्थित नवीन सदस्य अजय सिंह जी ने तुरन्त पौधरोपण हेतु अपनी तरफ से छायादार पौधे उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। संस्थापक अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने गौवंशियो के चारे हेतु भी शीघ्र व्यवस्था करने की प्रतिबद्धता दोहराई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad